बालाघाट। लालबर्रा से समनापुर मार्ग पर पोटियापाट घाट के बैनगंगा नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले ट्रैक्टर की ट्रॉली को टक्कर मारी फिर मोटरसाइकिल से जा भिड़ा. हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बालाघाट में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर, दो की मौत - बालाघाट में सड़क दुर्घटना
लालबर्रा से समनापुर मार्ग पर पोटियापाट घाट के बैनगंगा नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले ट्रैक्टर की ट्रॉली को टक्कर मारी फिर मोटरसाइकिल से जा भिड़ा. हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बालाघाट में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर
पिछले साल की अपेक्षा पांच फीसदी सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
कार्णिक श्रीवास्तव सीएसपी ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर 20 फिट गड्ढे में पलट गया. धान से भरा ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर घायल बताया जा रहा है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला नवेगांव थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलते ही बलाघाट पुलिस से सीएसपी कार्णिक श्रीवास्तव मय अमले के साथ मौका स्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.