मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - शहीदो के नाम से स्कूल

पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर बालाघाट के पुलिस रक्षित केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

राष्ट्रीय पुलिस शहीद स्मृति दिवस

By

Published : Oct 21, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 7:01 AM IST

बालाघाट। पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर बालाघाट के पुलिस रक्षित केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. पिछले वर्षों में पूरे देश में आंतरिक सुरक्षा में लगे 292 पुलिसकर्मी शहीद हुये थे, जिनको शहीद स्मारक पर विशेष परेड के साथ नमन किया गया.

1990 से आज तक बालाघाट जिले में नक्सलियों से लोहा लेते हुये 38 पुलिस के जवान शहीद हुए. वहीं 42 ग्रामीणों की नक्सली हमले में मौत हुई है. उनको भी आज श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों ने शहीदों के नाम पर स्कूलों का नामकरण करने की मांग की, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक ने अपनी सहमति प्रदान की. वहीं कलेक्टर दीपक आर्य ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी.

बालाघाट में 16 जुलाई 1991 से अब तक नक्सलियों की उपस्थिति बालाघाट में बरकरार है. इन वर्षों में लगभग एक सैकड़ों पुलिस और मुखबिर के साथ- साथ ग्रामीण नक्सलियों के शिकार हुए हैं. अकेले पुलिस ने ही अपने 38 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को खोया है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details