मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैगा ओलंपिक का हुआ समापन, खिलाड़ियों संग डीजे की धुन पर नाचे मंत्री - बालाघाट

बालाघाट जिले के बैहर में चार जनवरी से शुरु हुए बैगा ओलंपिक का समापन हो गया. इस आयोजन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के खुल 508 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. आयोजन के समापन कार्यक्रम में मंत्री कमलेश्वर पटेल, प्रदीप जायसवाल के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने भी शिरकत किया .

tribal olympics
बैगा ओलंपिक का समापन

By

Published : Jan 7, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:00 PM IST

बालाघाट।जिले के बैहर में आयोजित बैगा ओलम्पिक का सोमवार को समापन हो गया. इस आयोजन में आदिवासी प्रतिभाओं को अपने हुनर का जलवा दिखाने का मौका मिला, तो वहीं सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए आदिवासियों की संस्कृति की झलकियां भी देखने मिली. जिन्हें देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया.

बैगा ओलंपिक का हुआ समापन

आयोजन के समापन अवसर पर ऐसा समा बंधा की मंत्री कमलेश्वर पटेल, और प्रदीप जायसवाल के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरें भी डीजे की धुन पर भी खिलाड़ियों के साथ थिरकतीं नजर आयी. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पांच सालों से हो रहा ये आयोजन आदिवासी वर्ग के विकास में निर्णायक साबित हो रहा है. बैगा आलंपिक जैसे आयोजन से ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन मिलता है और प्रदेश सरकार की भी मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के साथ सीखने का अवसर मिले.

समापन अवसर पर खिलाड़ियों के साथ मंत्रीगण

कार्यक्रम में पहुंची विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने भी बैगा ओलंपिक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बैगा आलंपिक जैसे आयोजन के लिए बधाई का पात्र है. जो जनजाति के लोगों को प्रकृति के करीब रहने के कारण ईश्वर ने उन्हें प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाया है. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, आगे इस आयोजन को और बड़े रुप में आयोजित कराएंगे. जिसका फायदा बैगा जनजाति के लोगों को मिलेगा और उन्हें बड़े मंचों पर अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिलेगा.

रस्सी खेलते खिलाड़ी

9 जिलों के 508 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
चार जनवरी सें शुरु हुआ बैगा ओलंपिक तीन दिनों तक चला. जिसमें मध्य प्रदेश के सात और छत्तीसगढ़ दो जिलों के करीब 508 खिलाड़ी शामिल हुए. बैगा ओलंपिक में 11 प्रकार के खेलों का आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में बालाघाट और डिंडौरी के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 68-68 पदक जीते. सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने की वजह से डिंडौरी को विजेता घोषित किया गया.

Last Updated : Jan 7, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details