मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग ने कार्रवाई को दिया अंजाम, रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर जब्त - रेत का अवैध उत्खन्न

बालाघाट में रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन अमले द्वारा जब्त कर लिया गया है, जहां अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला उच्चाधिकारियों को सौंप दिया गया है.

Tractor seized while transporting illegal sand
रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Jul 27, 2020, 9:55 PM IST

बालाघाट।वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के परसवाड़ा वनांचल क्षेत्र में बारिश के मौसम में भी रेत का अवैध कारोबार जारी है, जहां वन क्षेत्रों से धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. हालांकि सूचना मिलते ही रेत का अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग की टीम ने गस्ती के दौरान ट्रैक्टर को पकड़ा, जहां ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गई.

दरअसल बहते हुए नदी-नालों में पानी के अंदर से रेत की निकासी की जाती है, जिसे भारी दामों में बेचा जाता है. वहीं वन क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन अमले ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है.

इस दौरान सहायक परिक्षेत्र अधिकारी डीपी तिवारी ने बताया कि बीती रात वह अपने स्टाफ के साथ गस्ती कर रहे थे. इसी दौरान खरपड़िया गांव से बंजरटोला रास्ते के बीच एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई पड़ा, जिसे रोका गया. तलाशी में पता चला कि रेत भरकर वन क्षेत्र से परिवहन किया जा रहा है, जो खरपड़िया निवासी विजय राहांगडाले का बताया जा रहा है.

पूछताछ के दौरान परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर वन अमले द्वारा कार्रवाई की गई, जिसके तहत ट्रैक्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया.

इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक डीपी तिवारी, चौकी प्रभारी रमेश बाहेश्वर, वन रक्षक अजय चंद्रवंशी, वन रक्षक विरेन्द्र जाटव, वन रक्षक रामनरेश शुक्ला सहित वन सुरक्षा श्रमिकों का सराहनीय योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details