बालाघाट।जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के लामता प्रोजेक्ट के तहत आने वाले खड़गपुर की नहर में वन्यप्राणी बाघ का संदिग्ध अवस्था में शव मिला हैं. बाघ के शव मिलने की सूचना के बाद वन अमले ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील कर दिया. नेशनल पार्क कान्हा के जीव विशेषज्ञों को घटना की सूचना दे दी गई हैं. जिनके देर शाम तक घटना स्थल तक पहुंचने की संभावना हैं. मृत बाघ की उम्र 3-4 वर्ष बताई जा रही हैं.
- चैकीदार ने दी बाघ के शव सूचना
वन्यप्राणी बाघ की नहर में शव पड़े होने की सूचना विभाग के चौकीदार चोवराम ने अपने अफसरों को दोपहर करीब 12 बजे दी. जिसके बाद वन अमले की टीम मौके पर पहुंची जहां अमले ने घटनास्थल को सील कर दिया. घटना पर चौकीदार ने बताया कि वह वनपरिक्षेत्र के बीट क्रमांक 543 के पास स्थित राजस्व की भूमि से बहने वाली राजीव सागर परियोजना की नहर में उसे बाघ का शव दिखा जिसकी सूचना उसने उच्चाधिकारियों को दी.