बालाघाट। जिले के वारासिवनी वनपरिक्षेत्र के नांदगांव में वन्यप्राणी बाघ ने जंगल किनारे चारा चर रहे एक मवेशी को अपना शिकार बना लिया. वहीं घटना के सम्बंध में जब जानकारी लेने वनपरिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा को फोन लगाया गया तो उनका फोन लगातार बन्द बताता रहा.
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए पूर्व मंडी अध्यक्ष विजय सहारे ने बताया कि गांव का चरवाहा प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी मवेशियों को चराने चारागाह की ओर ले गया था, इस दौरान दोपहर समय वह सभी मवेशियों को गांव के जंगल किनारे तालाब में पानी पिलाने ले गया था, जहां से वापसी के दौरान मवेशी पगडण्डी किनारे चारा चरते हुए वापस आ रहे थे कि तभी बाघ ने मवेशियों पर हमला कर दिया और ग्राम प्रधान घनश्याम सहारे की दुधारू गाय को अपना शिकार बना लिया.
काफी दिनों से गांव में चहल कदमी कर रहा हैं बाघ