मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टाइगर और तेंदुए का आतंक बरकरार, दहशत में ग्रामीण - सिररा

बालाघाट के ग्राम पंचायत नगझर, सिररा, रमरमा समेत छह से ज्यादा गांव में तेंदुए और टाइगर ने आतंक मचा रखा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत है.

balaghat news,Tiger and leopard terror,टाइगर और तेंदुए का आतंक, ग्रामीण दहशत में
टाइगर और तेंदुए का आतंक बरकरार

By

Published : Nov 28, 2019, 12:03 AM IST

बालाघाट। जिले में इन दिनों तेंदुए और टाइगर ने आतंक मचा के रखा है, जिसकी वजह से ग्रामीण रात में तो दूर दिन में भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. आए दिन जंगली जनावर ग्रामीणों के मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. वन विभाग का अमला लगातार क्षेत्र में सर्चिंग के अलावा ग्रामीणों को समझाइश देकर चला जाता है.

ग्राम पंचायत नगझर, सिररा, रमरमा समेत छह से ज्यादा गांव में तेंदुआ और टाइगर ने ग्रामीणों की नाक में दम कर रखा है. वन विभाग ने जंगली जानवरों को रिहायशी इलाके से भगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक उठाए गए कदम नाकाफी साबित हुए हैं. तेंदुआ आसपास के गांव में मवेशियों पर हमला कर रहें है.


ग्रामीणों नें बताया कि तेंदुआ रात में बस्ती के अंदर घूम कर मवेशियों का शिकार कर रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों परेशान हैं. मवेशियों के साथ उन्हें अपनी जान की भी चिंता सता रही है. गांव के सरपंच सहित पीड़ित पक्ष किसी भी दशा में उन्हें इस समस्या से मुक्ति दिलाने की बात कर रहे हैं.


वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये क्षेत्र वन क्षेत्र से घिरा हुआ हैं, इस वजह से वन्य प्राणियों के हमले होने की संभावना बनी रहती है. इसके साथ ही हमारे पास भी मवेशियों के शिकार किये जाने की जानकारी मिली है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के पैरों के निशान ट्रेस किए गए हैं, कैमरे भी लगाए गए है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को मुआवजा राशि भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details