मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन युवकों ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Lanji police station

बालाघाट ग्राम सिंहारी में तीन आरोपियों के द्वारा ने एक युवक की मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने फरार आरोपियों को मुखबिर की सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया है और उन पर कार्रवाई जारी है.

Three young men made pornographic videos of a girl
तीन युवकों ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो

By

Published : May 18, 2020, 12:49 AM IST

बालाघाट। जिले के लांजी थाना के अंतर्गत ग्राम सिंहारी में तीन युवकों ने एक युवक की मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जहां युवती की शिकायत के बाद लांजी पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर कार्रवाई जारी है.

बता दें की ये मामला 30 अप्रैल का है, जब ग्राम सिंहारी निवासी युवक अपनी मंगेतर को लेकर खेत में घूमने गया था और इसी दौरान आरोपियों ने छुपकर उसकी मंगेतर का अश्लील वीडियो बना लिया, लेकिन जब तक युवती की नजर तीनों आरोपियों पर पड़ती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों आरोपी तब तक वीडियो बनाकर वहां से फरार हो गए थे. जिसके बाद युवती ने युवकों को रोकने का काफी प्रयास भी किया था, लेकिन अज्ञात युवकों ने कुछ दिन बाद उस युवक की मंगेतर का वीडियो क्षेत्र के एक वहाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया. जहां युवती को इस मामले का पता चलने पर लांजी थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

वहीं कुछ दिनों के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन पर कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details