बालाघाट। बालाघाट में आम जन को मिलावट रहित, शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में भी मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया. वहीं अलग-अलग प्रतिष्ठानों से जांच के लिए 118 नमूने लिए गए.
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत तीन प्रतिष्ठान सील, जांच के लिए भेजे 118 नमूने - बालाघाट न्यूज
मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत बालाघाट में खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया.
नगरीय क्षेत्र बालाघाट में संचालित लक्ष्मी बेकरी, सावजी किराना एवं हरि ओम डेयरी द्वारा अपर कलेक्टर द्वारा लगाई गई जुर्माने की राशि जमा नहीं किए जाने पर प्रतिष्ठान को सील किया गया. इस कार्रवाई के दौरान विभाग द्वारा 38000 हजार रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई. इसके साथ ही मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब mobile food testing lab ( MFTL) द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों के 118 नमूने जांच के लिए गए. इस कार्रवाई के दौरान 12 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए 9 प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना का नोटिस जारी किया गया.