मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: जिले में मिले कोरोना के तीन नए मरीज, कुल संख्या हुई 54

बालाघाट जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. जिनमें से 33 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Three new corona positive patients found in Balaghat
तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Jul 13, 2020, 12:34 AM IST

बालाघाट। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही, जिले में लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. रविवार को जिले में तीन और मरीज कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या 54 हो गई है. इसमें से 33 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 21 मरीजों का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी और बालाघाट में इलाज चल रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से आज 12 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम सावंगी का 14 वर्षीय बालक है जो अपने परिवार के साथ मुंबई से आया है. दूसरा मरीज एक 30 वर्षीय युवक है जो उत्तर प्रदेश के भदोही से आया है और तीसरा मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम बेहरई का निवासी है जो दिल्ली से वापस आया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गए इन तीनों व्यक्तियों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details