मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता-पुत्र व बेटी की डूबने से मौत, खेत के कुएं में मिली तीनों की लाश - बालाघाट

बालाघाट के वारासिवनी में लालबर्रा के नगपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुएं में पड़ा शव

By

Published : Aug 29, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 8:44 PM IST

बालाघाट। लालबर्रा थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि खेलते हुए दोनों बच्चे कुएं में गिरे होंगे, जिन्हें बचाने के लिए पिता कुआं में उतरा होगा. पुलिस ने तीनों के शव निकाल कर मामला दर्ज कर लिया है.

कुएं में मिली तीन लाश

एसडीओपी आरएन परतेती के मुताबिक बालाघाट के वारासिवनी में लालबर्रा के नगपुरा गांव के निवासी इंद्र कुमार अपने छह साल की बेटी और तीन साल के बेटे के साथ जानवरों के लिए चारा लेने खेत गया था. इस दौरान इंद्र कुमार चारा काटने में व्यस्त हो गया तो इसी बीच दोनों बच्चे खेलते-खेलते खेत में बने कुएं में गिर गए.

बच्चों की कुएं में गिरने की आवाज सुनकर उन्हें बचाने के लिए पिता भी कूद गया. जहां बच्चों को बचाने में उसकी भी डूबने से मौत हो गई. लिहाजा एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. हालांकि, मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने पिता-पुत्र और पुत्री का शव उन्हीं के खेत में बने कुएं में देखा. जिसके बाद उन्होंने लालबर्रा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर शव को बाहर निकाला है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details