मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाटः स्कूल का ताला तोड़ कुर्सी और साउंड सिस्टम ले उड़े चोर - Siddhivinayak Public School

बालाघाट के वारासिवनी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक पब्लिक स्कूल में बीती रात चोरों ने स्कूल की कुर्सियां और साउंड सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया है. जिसकी शिकायत स्कूल संचालिका ने स्थानीय थाने में की है.

Theft of chair and sound system from school
स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर ले उड़ें चोर

By

Published : Jan 14, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:18 AM IST

बालाघाट।जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस की अपेक्षा अज्ञात चोर कुछ ज्यादा ही चुस्त नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में चोरी की वारदात में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं बीती रात वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक पब्लिक स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने फाइबर की कुर्सियों और साउंड सिस्टम में हाथ साफ कर दिया है. स्कूल संचालिका ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.

स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर ले उड़ें चोर

स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर गायब

अज्ञात चोरों ने कमरे में लगे बिजली के बोर्ड और नलों को भी तोड़ दिया है. स्कूल संचालिका स्वर्णलता श्रीवास ने बताया कि, सुबह स्कूल की सफाई कर्मी ने जब स्कूल खोला तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे में रखी कुर्सियां और होम थिएटर गायब था. सफाई कर्मी ने स्कूल की संचालिका को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

पहले भी अज्ञात लोगों ने जालाई थी पुस्तकें

मौके पर पहुंची वारासिवनी पुलिस ने जांच पड़ताल की है. स्कूल संचालिका ने ये भी बताया है कि, करीब दो माह पहले भी अज्ञात लोगों ने स्कूल के कमरे में घुसकर वहां रखी पुस्तकें जला दीं थीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उस समय इसकी शिकायत नहीं की थी.

धूल खा रही चोरी की फाइले

वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में सूने मकानों, दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. जिनका स्थानीय पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है. आलम ये है कि चोरी के इन अनसुलझे मामलों से जुड़ी फाइले थाने में धूल खाती नजर आ रही हैं.

Last Updated : Jan 14, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details