बालाघाट। जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है. जिले के अन्नपूर्णा मंदिर में दिन के समय में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर के पास से चोरी किए गए माता का छत्र और मुकुट बरामद कर लिया गया है.
मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार, चांदी के छत्र और मुकुट बरामद - चांदी के छत्र और मुकुट
बालाघाट के अन्नपूर्णा मंदिर में दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माता का छत्र और मुकुट बरामद कर लिया गया है.
जिले में आए दिन चोरी की घटना हो रही है. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. हाल ही में दिनदहाड़े अन्नपूर्णा मंदिर से अज्ञात चोर माता के मुकुट और छत्र चोरी करके फरार हो गया था. दिनदहाड़े मंदिर में चोरी घटना से पुलिस को भी अचंभित कर दिया था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम बनाकर चोर की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोनू उर्फ रूपचंद बढ़ई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोर के घर से माता का मुकुट और छत्र भी बरामद कर लिया गया है.
दिनदहाड़े मंदिर में चोरी घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लिया था. घटना की जांच सही से नहीं करने वाले और लापरवाही बरतने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित भी किया था. बरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.