बालाघाट: जिले के वारासिवनी थानाक्षेत्र के मंगेझरी के कालागोटा में एक 50 वर्षीय शख्स ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक जगनलाल छन्नूलाल पन्द्रे मजदूरी करता था और बीते कुछ समय उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा हैं.जिसके लिए उसने 5 दिन पहले ने बैंक से निर्माण कार्य के लिए राशि निकाली थी, वह बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे भोजन के बाद कहीं चले गया था.
युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी - balaghat police
जिले के वारासिवनी थानाक्षेत्र के मंगेझरी के कालागोटा में एक 50 वर्षीय शख्स ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
वहीं दोपहर करीब 2 बजे जब चरवाहे मवेशियों को लाने गोठान की ओर गए तो वहां स्थित बरगद के पेड़ पर उसे फांसी पर झूलते देखा. जिस पर चरवाहों ने इसकी सूचना तुरंत गांव वालों को दी. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना वारासिवनी थाने में दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.