मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशियां, विदाई से पहले नदी किनारे मिला दूल्हे का शव - Tribal District Balaghat

शादी के बाद जब विदाई का वक्त आया, तब दूल्हा थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला था, जिसकी नदी किनारे लाश मिली है.

Gram Panchayat Sakri
ग्राम पंचायत सकरी

By

Published : Jun 18, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 5:00 PM IST

बालाघाट। घोड़ी चढ़कर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे का नदी किनारे शव मिलने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घटना बालाघाट के चांगो टोला थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि सकरी टोला गांव में शादी के दौरान दूल्हे को चक्कर आ गया, बाद में होश आने पर शादी की रश्में पूरी की गईं, लेकिन विदाई के दौरान दूल्हा थोड़ी देर में आता हूं कहकर मौके से चला गया. जिसके बाद पुलिस को दूल्हे का शव नदी किनारे मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी दिनेश सिंह रावत

दूल्हे को पड़ते थे मिर्गी के दौरे

चांगो टोला थाना प्रभारी दिनेश सिंह रावत ने बताया कि दूल्हे को पिछले चार-पांच साल से मिग्री के दौरे पड़ रहे थे, शादी के दौरान भी उसे मिर्गी के दौरे पड़े थे, जिसके बाद दूल्हा अपने ही बाराती के हाथ को दांत से काटकर नदी की ओर भागा था.

आत्महत्या बनी पुलिस के लिए पहेली

दूल्हे ने आत्महत्या की है या और किसी वजह से उसकी मौत हुई है, ये जांच का विषय है. हालांकि, पुलिस युवक की आत्महत्या के पीछे उसकी बीमारी को ही वजह मान रही है कि संभवत: मिर्गी के दौरान ही वो नदी किनारे गया हो और उसकी डूबने से मौत हो गई हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details