बालाघाट। जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक शमीम शेख की वैनगंगा नदी के शंकरघाट में डूबने से मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची होमगार्ड के रेस्क्यू टीम ने आरक्षक के शव को नदी के बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
नदी में डूबने से आरक्षक की हुई मौत, नहाते वक्त हुआ हादसा - Shankarghat
बालाघाट जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक शमीम शेख की वैनगंगा नदी के शंकरघाट में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने आरक्षक के शव को नदी के बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
मृतक आरक्षक खैरलांजी का रहने वाला है, जो बालाघाट पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक देर शाम शाम अपने अन्य दो साथियों के साथ नदी नहाने गया था. इस दौरान उसका पैर पानी में फिसल गया. जिससे वो गहरे पानी में चला गया. ऐसे में उसके अन्य साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहे. और आखिरकार उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डायल-100 और कोतवाली थाना पुलिस शंकरघाट पहंची. इसके साथ ही बालाघाट पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे. जहां होमगार्ड के गोताखोर टीम की मदद से शव ढूंढकर बाहर निकालने की कार्रवाई की गई.