बालाघाट। कोसमी मे वार्ड नंबर 15 में गरीबों के हक के राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए राशन की दुकान से पीडीएस का 10 क्विंटल आनाज बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
लॉकडाउन में सरकारी राशन की हो रही है कालाबाजारी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - कलेक्टर दीपक आर्य
बालाघाट के कोसमी मे गरीबों के हक के राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पीडीएस का 10 क्विंटल आनाज बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, नवेगांव थाने के प्रभारी डीएसपी ललित कुमार कश्यप को मुखबिर द्वारा शराब के अवैध विक्रय की सूचना मिली थी. जिस पर उन्होंने आरोपी के घर में छापामार कार्रवाई की. वहां शराब तो नहीं मिली, लेकिन डीएसपी कश्यप की नजर घर पर रखे अनाज के बोरों पर पड़ गई. जो सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों में दिया जाना था. कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अधिकारियों के दल के साथ कोसमी में प्रकाश दमाहे के घर पहुंचे.
प्रकाश से पूछताछ करने पर पता चला कि, उसके द्वारा 8 हितग्राहियों से ये अनाज खरीदा गया है. इन हितग्राहियों द्वारा राशन की दुकान से 3 माह का खाद्यान्न लेने के बाद उसे प्रकाश दमाहे को बेचा गया है. जिसके बाद कलेक्टर ने जब्त किए गए अनाज को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बनाए गए खाद्यान्न बैंक में जमा करने के निर्देश दिए हैं.