बालाघाट।बालाघाट के वन परिक्षेत्र खैरलांजी में पिंडकेपार, खापा, खरखड़ी और बकोड़ी के खेतों में अचानक भालू खेतों में आ गया. जिससे खेतों में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई .
भालू के खेत में आने से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने रेस्क्यू किया शुरु - बालाघाट न्यूज
बालाघाट में वन परिक्षेत्र के कुछ गांवों में अचानक भालू आ गया. जिसके बाद वहां काम कर रहे किसानों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग के अमले ने भी भालू की तलाश शुरु कर दी है.
घटना आज की है जब किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी अचानक एक भालू खेतों में घूमते हुए देखा जिसके बाद सभी वहां से भाग खड़े हुए. अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि भालू के खेत में आ जाने से कृषि कार्य प्रभावित हुआ है. जिससे किसान अब अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन को सूचना दी है.
वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित पुलिसकर्मी भी भालू का रेस्क्यू करने में लगा हुआ है, लेकिन अब तक वन विभाग की टीम को भालू के रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली है. जिससे अभी ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए ग्रामीण सरपंच ने अपने ग्रामों में मुनादी करवा दी है और लगातार रेस्क्यू चालू है. अभी भी वन विभाग को सफलता नहीं मिली है. वन अमला अभी भी रेस्क्यू में लगा हुआ है.