मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः आज से हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र शुरु, मंदिरों के कपाट बंद - बालाघाट न्यूज

कोरोना वायरस के चलते जिले में तमाम धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. आज हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र की शुरुआत है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घर में रहें.

temple-closed-due-to-corona-virus-in-balaghat
कोरोना वायरस के चलते मंदिरों के कपाट बंद

By

Published : Mar 25, 2020, 6:46 PM IST

बालाघाट। जिले में कोरोना वायरस का असर मंदिरों समेत तमाम धार्मिक स्थलों पर भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि आज हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया है. नवरात्र के दौरान मंदिरों में जहां देवी भक्तों की पूजा करने के लिए भीड़ देखी जाती थी. वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. जिले के सभी देवी-मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थलों के पट बंद हैं. कोरोना वायरस के असर को देखते हुए मंदिरों को बंद किया गया है. सिर्फ पुजारी मंदिरों में पूजा कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के चलते मंदिरों के कपाट बंद

कलेक्टर दीपक आर्य ने भी लोगों से अपील की है कि देश में लागू 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिसे सभी फॉलो करें और घर में रहें. जब तक बहुत ही जरुरी न हो घर से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details