बालाघाट। जिले में कोरोना वायरस का असर मंदिरों समेत तमाम धार्मिक स्थलों पर भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि आज हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया है. नवरात्र के दौरान मंदिरों में जहां देवी भक्तों की पूजा करने के लिए भीड़ देखी जाती थी. वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. जिले के सभी देवी-मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थलों के पट बंद हैं. कोरोना वायरस के असर को देखते हुए मंदिरों को बंद किया गया है. सिर्फ पुजारी मंदिरों में पूजा कर रहे हैं.
कोरोना इफेक्टः आज से हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र शुरु, मंदिरों के कपाट बंद
कोरोना वायरस के चलते जिले में तमाम धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. आज हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र की शुरुआत है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घर में रहें.
कोरोना वायरस के चलते मंदिरों के कपाट बंद
कलेक्टर दीपक आर्य ने भी लोगों से अपील की है कि देश में लागू 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिसे सभी फॉलो करें और घर में रहें. जब तक बहुत ही जरुरी न हो घर से बाहर न निकलें.