मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बकाया राजस्व कर की जांच के लिए टीम गठित, एक हफ्ते में कलेक्टर को सौंपेगी रिपोर्ट

वारासिवनी नगर पालिका के अंतर्गत पिछले 5 साल से बकाया राजस्व कर की जांच और वसूली के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

फोटो

By

Published : Jul 13, 2019, 1:12 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी नगर पालिका के अंतर्गत पिछले 5 साल से बकाया राजस्व कर की जांच और वसूली के लिए एक टीम का गठन किया गया है. कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश के बाद 8 सदस्यीय जांच दल का अध्यक्ष बालाघाट कोषालय अधिकारी अंजनीश पन्द्रे को बनाया गया है.

बकाया राजस्व कर की जांच के लिए टीम गठित

जांच दल बकाया कर के संबंध में एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपेगा. कलेक्टर के आदेश के एक माह बाद 12 जुलाई को जांच दल वारासिवनी नगर पालिका पहुंचा. टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा नगरपालिका के राजस्व विभाग में पिछले 5 सालों का राजस्व रिकॉर्ड खंगालने की कवायद शुरू कर दी गई है.

नगर पालिका के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है. कई बार मांग के बावजूद नगपालिका उन्हें केवल एक या फिर दो माह का वेतन देकर शांत कर देती है, जिससे उनमें नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details