बालाघाट। वारासिवनी वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 नग सागौन के लट्ठे और 23 नग सागौन की चिरान को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बिना अनुमति के सागौन की लकड़ी अपने घर में रखी थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बालाघाट: अपने ही खेत से काटे सागौन के पेड़, एक गिरफ्तार, लकड़ी जब्त
जिले में वन विभाग की टीम ने 5 नग सागौन के लट्ठे और 23 नग सागौन की चिरान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सागौन के 5 लट्ठे और 23 चिरान जब्त
सागौन की लकड़ी से बनाना चाहता था फर्नीचर
ग्रामीण ने अपने खेत से सागौन के पेड़ को काटकर फिर उसकी चिरान बनाकर अपने घर में रख लिया. वह सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बनाना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद हुई सागौन की लकड़ी की कीमत लगभग 25 हजार रुपए बताई जा रही है.