मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप - government hospital police station

बालाघाट के जानवा गांव में एक विवाहिता की जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है. इस घटना में मृतका का पति शक के घेरे में है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विवाहिता की मौत

By

Published : Sep 11, 2019, 1:15 PM IST

बालाघाट। जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के जानवा गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत कुछ जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. मृतक महिला के परिजनों ने पति पर जहर देने का आरोप लगाया है.

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

वहीं जिला अस्पताल थाना पुलिस के ASI लखन भीमटे ने बताया कि मृतका के पति का बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पति के बयान के मुताबिक आम के पेड़ों के गड्ढों में यूरिया खाद के साथ डाले जाने वाले थायमेट कीटनाशक के संपर्क में आने से उसकी पत्नी प्रभा बाई की हालत खराब हो गई और बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि महिला प्रभा बाई और गिरानी लिल्हारे का विवाह 2014 में हुआ था. इनकी दो संतानें भी हैं. एक दिन पहले ग्राम पंचायत जानवा में पंचायत के काम के तहत दोनों पति-पत्नी आम का पौधा लगाने गए हुए थे.
फिलहाल जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एएसआई लखन भीमटे ने बताया कि पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details