बालाघाट।कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हापुर निवासी मृतिका गीता (उम्र 40 वर्ष) की तांत्रिकों द्वारा हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, परिजनों की माने तो मृतिका महिला नवरत्रि से अजीबों गरीब हरकतें (माने तो भूतप्रेत के साए में हो) कर रही थी. महिला के परिजनों को किसी ने बताया की कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम खजरी में बाबा जूनियर दास मात्रे खजरी और तामलाल बाहेश्वर अर्जुन रहते हैं, जिनको बाग देव और हनुमान देव आते हैं, वह महिला को पूरी तरह से ठीक कर देंगे. परीजन यह सुनकर बीमार महिला को लेकर ग्राम खजरी पहुंचे. जहां बाबा ने कहा कि रात 12 बजे तक रुको, 12 बजे के बाद आरती करूंगा, परिजन उन्हीं के घर पर रात के 12 बजे तक रुक गए.
महिला के साथ मारपीट:दोनोंबाबा ने रात 12 बजे के बाद आरती प्रारम्भ की, आरती के बाद दोनों बाबाओं को बाघ देव और हनुमान देव आए. वहीं बाबाओं ने परिजनों के सामने बीमार महिला को बाल पकड़कर मारा पीटा और दातों से काटा, परिजनों के मना करने पर भी कहा हम इसको ठीक कर देंगे, आप बस शांत रहो. जिसके बाद करीब एक घंटे तक यह सब चलता रहा, जिसके महिला की हालत गंभीर हो गई और महिला बेहोश हो गई. परिजन महिला को कटंगी सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.