मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Superstition in Balaghat: अंधविश्वास ने ली महिला की जान, तांत्रिकों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - बालाघाट तांत्रिकों ने की महिला की हत्या

बालाघाट जिले के कटंगी थाने से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसे अंधविश्वास कहें या फिर लोगों की आस्था. दरअसल एक बीमार महिला के परिजन उसे लेकर तांत्रिक के दरबार में पहुंचे. दो तांत्रिकों ने महिला के साथ रात्रि के समय में भूत प्रेत को शरीर से भगाने के नाम पर जमकर मारपीट की, जिससे महिला की मौत हो गई. पुलिस को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Superstition in Balaghat) (Tantriks killed Woman by beating) (Balaghat Police Arrested Tantriks)

Superstition in Balaghat
बालाघाट में तांत्रिकों ने की महिला की हत्या

By

Published : Oct 16, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:09 AM IST

बालाघाट।कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हापुर निवासी मृतिका गीता (उम्र 40 वर्ष) की तांत्रिकों द्वारा हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, परिजनों की माने तो मृतिका महिला नवरत्रि से अजीबों गरीब हरकतें (माने तो भूतप्रेत के साए में हो) कर रही थी. महिला के परिजनों को किसी ने बताया की कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम खजरी में बाबा जूनियर दास मात्रे खजरी और तामलाल बाहेश्वर अर्जुन रहते हैं, जिनको बाग देव और हनुमान देव आते हैं, वह महिला को पूरी तरह से ठीक कर देंगे. परीजन यह सुनकर बीमार महिला को लेकर ग्राम खजरी पहुंचे. जहां बाबा ने कहा कि रात 12 बजे तक रुको, 12 बजे के बाद आरती करूंगा, परिजन उन्हीं के घर पर रात के 12 बजे तक रुक गए.

बालाघाट में तांत्रिकों ने की महिला की हत्या

महिला के साथ मारपीट:दोनोंबाबा ने रात 12 बजे के बाद आरती प्रारम्भ की, आरती के बाद दोनों बाबाओं को बाघ देव और हनुमान देव आए. वहीं बाबाओं ने परिजनों के सामने बीमार महिला को बाल पकड़कर मारा पीटा और दातों से काटा, परिजनों के मना करने पर भी कहा हम इसको ठीक कर देंगे, आप बस शांत रहो. जिसके बाद करीब एक घंटे तक यह सब चलता रहा, जिसके महिला की हालत गंभीर हो गई और महिला बेहोश हो गई. परिजन महिला को कटंगी सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

MP Fuel Price Today 16 October: बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, एक क्लिक में जानें अपने शहर का रेट

आरोपी गिरफ्तार: डाक्टरों के अनुसार महिला के साथ बेरहमी से पिटाई के चलते उसके फेफड़े और हार्ट में चोटें आईं हैं, पिटाई से पसलियां, गर्दन, रीढ़ की हड्डीयां भी टूट गईं हैं. परिजनों ने घटना की सूजना कटंगी थाने में दी है. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया. शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं पुलिस ने दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.
(Superstition in Balaghat) (Tantriks killed Woman by beating) (Balaghat Police Arrested Tantriks)

Last Updated : Oct 16, 2022, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details