बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के पिपरिया (बड़गांव) में नौकरी ना मिलने से मानसिक रूप से परेशान 30 वर्षीय एक बेरोजगार युवक ने कुंए में कूदकर जान दे दी.
युवक ने कुंए में कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी - बड़गांव
बालाघाट के वारासिवनी में नौकरी ना मिलने से एक मानसिक रुप से व्यथित 30 साल के युवक ने कुंए में कूदकर जान दे दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर शव को कुंए से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप कर इस घटना को जांच में लिया गया.
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक सुनील तिलक चंद के भाई मनोज ने बताया की उसके भाई ने 7 साल पहले बीई की डिग्री हासिल की थी तब से वह लगातार नौकरी के लिए प्रयासरत था. लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था और मंगलवार से वह घर से नदारद था.
वही आज सुबह जब गांव की महिलाएं कुंए में पानी भरने गई तो कुएं में सुनील का शव तैरता मिला, जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस के सहयोग से शव को कुंए से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर शव को पंचनामे के लिए भेजा और बाद में शव परिजनों को सौंपा और इस घटना को जांच में लिया गया.