मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक बनने का सपना टूटने पर परीक्षार्थियों ने खोला मोर्चा, व्यापम पर लगाये गंभीर आरोप - , Professional Examination Board, O

फेल होने वाले परीक्षार्थीयों ने मांग की है कि रिजल्ट रद्द किया जाए और दोबारा एग्जाम देने का उन्हें मौका मिले. इसके अलावा उन्होंने पासिंग अंक को पचास प्रतिशत से कम करने की मांग भी की. छात्रों ने आरोप लगाते हुये कहा कि जीव विज्ञान के पेपर में आउट ऑफ कोर्स से सवाल पूछे गये थे.

प्रदर्शन करते परीक्षार्थी

By

Published : Feb 10, 2019, 6:16 PM IST

बालाघाट। प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड ने शिक्षक वर्ग एक की पात्रता के लिये जीव विज्ञान का एक पेपर लिया था, जिसमें फेल होने पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका आरोप है कि प्रश्नपत्र में जो प्रश्न आये थे, वो इतने हाईलेवल के थे कि उनको समझ पाना मुश्किल था. यही वजह रही कि पेपर देने वालों में से महज दस प्रतिशत छात्र ही पास हो सके, लिहाजा फेल होने वाले छात्र सड़क पर उतरे और विरोध किया.

वीडियो


फेल होने वाले परीक्षार्थीयों ने मांग की है कि रिजल्ट रद्द किया जाए और दोबारा एग्जाम देने का उन्हें मौका मिले. इसके अलावा उन्होंने पासिंग अंक को पचास प्रतिशत से कम करने की मांग भी की. छात्रों ने आरोप लगाते हुये कहा कि जीव विज्ञान के पेपर में आउट ऑफ कोर्स से सवाल पूछे गये थे.


इस पूरे मामले में उन्होंने पीईबी और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं अपर कलेक्ट ने इस मामले में व्यापम का निर्णय आने की बात कही. परीक्षा पिछली तीन फरवारी को हुई थी, जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिये प्रदेश भर के परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. लेकिन, हाईलेवल और आउट ऑफ कोर्स से प्रश्न होने पर अधिकतर छात्रों का शिक्षक बनने का सपना अधूरा रह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details