मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अध्यापकों ने किया खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान, संविलियन पर जताया आभार - Mineral Minister

वारासिवनी में जिला स्तरीय अध्यापक संवर्ग ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस दौरान अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं मंत्री जी ने कहा कि सरकार अपने सभी वादों पर अमल करेगी.

अध्यापक संवर्ग ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का किया सम्मान

By

Published : Aug 19, 2019, 3:30 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में जिला स्तरीय अध्यापक संवर्ग ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस दौरान अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद मंत्री जायसवाल ने अध्यापकों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

अध्यापक संवर्ग ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का किया सम्मान


मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किए वादों के अनुसार अध्यापकों के हित में कई निर्णय लिए. इसमें अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा के माध्यम से शिक्षा विभाग में संविलियन के तहत नियमित अध्यापकों को सारे लाभ दिए और दूरदराज में काम कर रहे अध्यापकों का ट्रांसफर किया गया. जिससे प्रदेश के अध्यापक सरकार के दिए गए लाभों से खुश हैं. अपनी खुशी जाहिर करते हुए अध्यापक साथियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सरकार के तमाम मंत्रियों के स्वागत की श्रृंखला में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया.


मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में करीब 950 बिंदु लिखे हैं, जिस पर सरकार अपने एक-एक बिंदु को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र को मंत्री मिला है और वह प्रदेश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details