मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, सीएम के संपर्क में आने के बाद कराया था टेस्ट - balaghat news

राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्री ने बालाघाट में ही अपना टेस्ट करवाया था.

BALAGHAT
राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे

By

Published : Jul 30, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 1:38 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्री रामकिशोर ने भोपाल से बालाघाट आने के बाद खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था और अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे. राज्य मंत्री कावरे के साथ भोपाल से आए भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे सहित अन्य लोगों और उनके सम्पर्क में आए पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम ने भी खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था.

राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि राज्य मंत्री कावरे सहित इन सभी लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे. आज जिला अस्पताल बालाघाट की ट्रू-नाट लैब में राज्य मंत्री कावरे सहित भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, अभिषेक असाटी, गनमैन रूपराम चन्द्रवंशी एवं अंकित अवधिया के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के मुताबिक 29 जुलाई को ट्रू-नाट लैब बालाघाट से वारासिवनी के दो मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों की ट्रेवल एवं कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.

ये दोनों वारासिवनी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गये थे. इस प्रकार बालाघाट जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. डॉक्टर पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 10 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 116 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 72 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 44 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details