बालाघाट।मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके रोकथाम के लिए प्रशासन अलर्ट है. लेकिन इसका असर स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस जवानों पर भी पड़ रहा है. कोरोना मरीज पाए जाने पर अब बालाघाट में महिला एसपी ने गाना गाकर फील्ड पर मौजूद स्टाफ की हौसला अफजाई की है.
कोरोना इफेक्ट: एसपी ने गानों के जरिए पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला - बालाघाट न्यूज
कोरोना वायरस को लेकर बालाघाट में अच्छी पहल शुरू की गई है, जहां एसपी रश्मि डाबर ने देशभक्ति गीत गाकर पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाया.
एसपी ने गानों के जरिए फोर्स को किया मोटिवेट
जहां एक ओर अधिकारी खुद फील्ड पर उतरकर फोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, तो वहीं एसपी रश्मि डाबर ने देशभक्ति गीतों के जरिए फोर्स को मोटिवेट किया. लॉकडाउन के दौरान हर चौराहों पर तैनात जवानों के बीच पहुंचकर गानों के जरिए उनका हौसला बढ़ा रही है. हालांकि पुलिस की इस मुहिम का असर लोगों पर भी पड़ रहा है. गाने के बीच ही पुलिस लोगों को घरों पर ही सुरक्षित रहने की अपील कर रही है.