मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले गला घोंटकर की मां की हत्या, फिर आराम से रात भर सोता रहा आरोपी बेटा, सुबह पुलिस ने पकड़ा - बालाघाट लेटेस्ट न्यूज

बालाघाट (Balaghat Latest News) के परसवाड़ा थाना इलाके से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शराबी ने पहले तो गमछा से गला घोंटकर अपनी मां का कत्ल किया, फिर शव को कुएं में फेंककर आराम से सोता रहा. ग्रामीणों की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है (son killed his mother by strangulation).

son killed his mother by strangulation in balaghat
बेटे ने गला घोंटकर की मां की हत्या

By

Published : Dec 1, 2021, 7:08 PM IST

बालाघाट (Balaghat Latest News)।परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कटंगा में मानवता को शर्मसार करती एक घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी मां को गले में फंदा लगाकर निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुखदेव वरकड़े अकसर शराब पीकर घर में हंगामा करता था. कई बार उसे अपनी मां और पत्नी के साथ मारपीट करते हुए भी देखा गया था.

मां की हत्या कर आराम से सोता रहा आरोपी बेटा
मंगलवार रात शराब के नशे में आरोपी सुखदेव अपनी पत्नी लता बाई के साथ मारपीट कर रहा था. स्थिति देखकर आरोपी की मां से रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी बहू को दूसरे के घर जाने का कह दिया. इस बात से सुखदेव वरकडे और ज्यादा क्रोधित हो गया और उसने अपनी 58 वर्षीय मां के गले में गमछा बांधकर एक लकड़ी की सहायता से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं देर रात उसने अपनी मां के शव को घसीटकर एक सूखे कुए में भी फेंक दिया, और खुद रातभर आराम से सोता रहा (son killed his mother by strangulation).

Betul Major Road Accident : दर्दनाक हादसे में 6 की मौत 16 घायल, सीएम ने दिए मदद के निर्देश

बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने धनवंता बाई के शव को देखा तो फौरन इसकी सूचना परसवाड़ा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच के लिए जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details