बालाघाट (Balaghat Latest News)।परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कटंगा में मानवता को शर्मसार करती एक घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी मां को गले में फंदा लगाकर निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुखदेव वरकड़े अकसर शराब पीकर घर में हंगामा करता था. कई बार उसे अपनी मां और पत्नी के साथ मारपीट करते हुए भी देखा गया था.
मां की हत्या कर आराम से सोता रहा आरोपी बेटा
मंगलवार रात शराब के नशे में आरोपी सुखदेव अपनी पत्नी लता बाई के साथ मारपीट कर रहा था. स्थिति देखकर आरोपी की मां से रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी बहू को दूसरे के घर जाने का कह दिया. इस बात से सुखदेव वरकडे और ज्यादा क्रोधित हो गया और उसने अपनी 58 वर्षीय मां के गले में गमछा बांधकर एक लकड़ी की सहायता से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं देर रात उसने अपनी मां के शव को घसीटकर एक सूखे कुए में भी फेंक दिया, और खुद रातभर आराम से सोता रहा (son killed his mother by strangulation).