बालाघाट। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. पहले खैरलांजी तहसील के भजियादंड गांव के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब खैरलांजी तहसील के बेनी गांव के दो और लांजी तहसील के मोहझरी गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बालाघाट : कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 6 - बालाघाट में कोरोना के 3 नए केस
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण अब शहरों से गांव तक पहुंच गया है. हाल ही में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि भजियादंड गांव को सील कर दिया गया था और अब बेनी और मोहझरी गांव को सील कर दिया गया है. बेनी और मोहझरी के संदिग्ध मरीजों को पूर्व में ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए सरदार पटेल होम्योपैथिक कॉलेज ले जाया गया फिर खुरी-बालाघाट में बनाए गए कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले में अब तक जो 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं, ये सभी रेड जोन मुंबई और गुजरात से आए हैं, जिले की जनता को डरने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों से घरों में रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. साथ ही जिले में पाए गए तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है.