बालाघाट।जिले के लालबर्रा में पिछले दिनों एक युवक की संदिग्ध मौत और बिजली तार के चोरी के मामले में पुलिस ने 6आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है और एक फरार बताया जा रहा है.
बिजली तार चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - Six accused arrested in wire theft case
बालाघाट के लालबर्रा में पिछले दिनों एक युवक की संदिग्ध मौत और तार चोरी का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी फरार है.
बता दें कि विगत 11 मार्च को लालबर्रा में एक युवक अंकुश दीवान की अस्पताल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. अस्पताल लेकर आने वाले युवकों ने मौत का कारण करंट लगना बताया था, जिसके बाद बिजली के तार चोरी का मामला भी सामने आया था. पुलिस ने आरोपी युवकों की निशानदेही पर लगभग 13 हजार मीटर चोरी किये गए बिजली के तारों के बंडल जब्त किये हैं. जिनकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है.
पुलिस का कहना है कि सभी युवक अपने मंहगे शौक को पूरा करने के लिए ऐसे अपराधों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर ऑटो को जब्त कर लिया है, साथ ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.