बालाघाट। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतकर कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री बने प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां और कमियां भी गिनाई हैं. उन्हें कमलनाथ कैबिनेट में जगह मिली, इसके बावजूद चुनाव के दौरान जनता से किए वादों को पूरा करने में वे अभी बहुत पीछे हैं. जनता से किए वादों पर मंत्री जायसवाल खरे नहीं उतर पाए हैं और यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद मंत्री जायसवाल ने इसे स्वीकार किया है.
सड़क, बिजली-पानी रोजगार जैसी सुविधाओं का अभाव
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार बने एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन ज्यादातर मंत्री-विधायक जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं और अपने-अपने क्षेत्र में जनता से किए वादों को पूरा करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. बालाघाट में सड़क, बिजली, पानी, रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं पर इनका ध्यान केंद्रित नहीं है. चुनाव के वक्त जनता से किए वादों को पूरा करने में मंत्री जायसवाल भी अब तक असफल नजर आ रहे हैं.