मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Hikes Police Allowances शिवराज का पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, इस कैटेगरी के जवानों को मिलेगा विशेष भत्ता - नक्सल क्षेत्र के पुलिस जवानों को विशेष भत्ता

मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस के जवानों को त्योहारों से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है. सरकार ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिस के जवानों को स्पेशल वेतन भत्ता देने का एलान किया है. जानें आखिर किस कैटेगरी के जवान और अधिकारियों को कितना फायदा मिलेगा. सैलरी का पूरा ब्रेक-अप जानें. (shivraj hikes police allowances) (mp moist action plan)

shivraj hikes police allowances
एमपी में नक्सल क्षेत्र के सुरक्षा बल के जवानों को मिलेगा विशेष भत्ता

By

Published : Aug 3, 2022, 6:50 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिस जवानों को विशेष भत्ता दिया जाएगा, यह निर्णय शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लिया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के नक्सल क्षेत्रों में पदस्थ विशेष आसूचना शाखा (एसआईबी) के पुलिस कर्मियों को मासिक रूप से नक्सल विरोधी विशेष भत्ता तथा विशेष आसूचना शाखा (SIB) में नक्सल क्षेत्र में कार्यरत रहने की अवधि अनुसार आ-सूचना विशेष भत्ता आदेश जारी होने के दिनांक से स्वीकृत किया गया. (shivraj hikes police allowances ) (mp moist action plan)

जानें किस स्तर के पुलिस कर्मचारी को कितना होगा फायदा: इस फैसले के बाद आरक्षक को 19 हजार, प्रधान आरक्षक और सहायक उप निरीक्षक को 25 हजार, उप निरीक्षक को 34 हजार और निरीक्षक को 38 हजार रुपए प्रतिमाह नक्सल विरोधी विशेष भत्ता दिया जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एसआईबी हेतु विभिन्न संवर्ग के स्वीकृत 58 पदों में से वर्तमान में पदस्थ 33 शासकीय सेवकों को नक्सल विरोधी विशेष भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष 91 लाख 80 हजार रुपये तथा आ-सूचना विशेष भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष 13 लाख 8 हजार रुपये इस प्रकार कुल 104 लाख 88 हजार रुपए की राशि देय होगी. इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ एसआईबी के शासकीय सेवकों का मनोबल बढ़ेगा तथा नक्सलियों की गतिविधियों का सटीक ऑकलन कर बेहतर नक्सल विरोधी ऑपरेशन हो सकेंगे. (shivraj hikes police allowances ) (mp moist action plan)

3 जिलों में नक्सल गतिविधियां बढ़ने से सरकार चिंतित, मुख्यधारा से जोड़ने को ला रही है नई समर्पण नीति

विशेष भत्ते का पूरा ब्रेक-अप: मंत्रि-परिषद ने नक्सल विरोधी अभियान में हॉक फोर्स के पुलिसकर्मियों को पूर्व से स्वीकृत नक्सलाइट ऑपरेशन रिस्क अलाउन्स मासिक रूप से दिये जाने के साथ अतिरिक्त रूप से नक्सल विरोधी विशेष भत्ता तथा हॉक फोर्स में कार्यरत रहने की अवधि अनुसार हॉकफोर्स भत्ता स्वीकृत किया. हॉक फोर्स के पुलिसकर्मियों को हॉक फोर्स भत्ता प्रतिनियुक्ति की अवधि के हिसाब से देय होगा. (shivraj hikes police allowances )(shivraj government cabinet decisions)

इसके अनुसार 12 से 24 माह तक का कार्यकाल पूरा करने वाले पुलिसकर्मियों को एक हजार रुपए प्रतिमाह, 24 से 36 माह तक का कार्यकाल पूरा करने वाले को 2 हजार रुपए प्रतिमाह, 36 से 48 माह तक का कार्यकाल पूरा करने वाले को 3 हजार रुपए प्रति माह और 48 से 60 माह तक का कार्यकाल पूरा करने वाले पुलिसकर्मियों को 4 हजार रुपए प्रति माह भत्ता दिया जाएगा. अतिरिक्त नक्सल विरोधी विशेष भत्ता पर 18 करोड़ 77 लाख 80 हजार और हॉक फोर्स भत्ते पर 5 करोड़ 35 लाख 89 हजार रुपए इस प्रकार कुल 23 करोड़ 73 लाख 69 हजार रुपए का व्यय भार आयेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details