बालाघाट।जिले में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को फिर 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिल में दो कोरोना के मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 हो गई है. इनमें से 57 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 49 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज सात लोग मिले पॉजिटिव - corona reports in balaghat
बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक बार फिर 7 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले में 7 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 4 मरीज परसवाड़ा तहसील के छपरवाही गांव के हैं, जो इस गांव के पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए एक वाहन चालक के संपर्क में आए थे. एक मरीज खैरलांजी तहसील के कटोरी का है, जो झांसी से वापस आया है. दो अन्य मरीज लालबर्रा तहसील के हैं, जो सेना के जवान हैं. इनमें से एक मरीज औल्याकन्हार का और दूसरा मरीज घोटी का है.
छपरवाही के कोरोना पॉजिटिव आए चारों मरीज परसवाड़ा के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. वहीं तीन मरीज जिले में आने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. डॉक्टर पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 2 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह अब जिले में अब तक कुल 106 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 57 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 49 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.