मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से सात लोग घायल, एक की हालत नाजुक - आटो पलटने से सात घायल

बालाघाट में आधी रात को बारात से लौट रहे कुछ लोगों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सात घायलों को परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वही एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है

Uncontrolled auto turn
अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा

By

Published : Feb 23, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 11:00 AM IST

बालाघाट। परसवाड़ा में क्षमता से अधिक सवारियां भरकर शादी समारोह से लौट रहा एक ऑटो पलट जाने के कारण 7 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर, जिसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है.

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से सात घायल

ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर शादी समारोह के कार्यक्रम से कुछ लोग बालाघाट जिले की उधना से वापस मंडला जिले के देवरी जा रहे थे. तभी परसवाड़ा मुख्यालय से कुछ दूरी पर एक अंधे मोड़ पर ऑटो के पलट जाने से उसमें बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

ऑटो के पलटते की सूचना डायल 100 को दी गई, जिसकी सहायता से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया, वहीं एक गंभीर घायल को 108 की सहायता से तत्काल जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Feb 23, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details