मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट जिला प्रशासन के आदेश का सिवनी पुलिस ने नहीं किया पालन, बस ड्राइवर से की मारपीट - Seoni police

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बालाघाट जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है पर सिवनी जिले की पुलिस ने बस ड्राइवर से अभद्र व्यवहार कर यात्रियों सहित बस वापस लौटा दी.

balaghat
बालाघाट

By

Published : Apr 1, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 1:56 PM IST

बालाघाट। कोरोना वायरस का असर खासकर रोजी-रोटी की तलाश में अपने घरों से दूर रह रहे लोगों पर पड़ा है. रोज कमाने-खाने वाले लोगों पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. बडे़ शहरों से हजारों लोगों के पलायन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उनकी घर पहुंचने की ज‍िद और मजबूरी के चलते सोशल ड‍िस्टेस‍िंंग की धज्जि‍यां तो उड़ ही रही हैं. साथ ही इन पलायन कर रहे लोगों की खुद की जान भी खतरे में है. ज‍िसमें हजारों-हजारों लोग अपने-अपने घरों को जाने की जद्दाेजहद करते नजर आ रहे हैं.

बालाघाट जिला प्रशासन के आदेश का नहीं किया पालन

इसे लेकर बुधवार को एक बस मज़दूरों को लेकर बालाघाट से सिवनी प्रशासनिक अनुमति के साथ गई थी, लेकिन सिवनी पुलिसकर्मियों ने बालाघाट प्रशासन का आदेश नहीं माना और बस को वापस भेजने के साथ बस के ड्राइवर के साथ मारपीट कर मुर्गा भी बनाया.

बस में मौजूद मजदूर उत्तर प्रदेश तो कोई बिहार के रहने वाले हैं, जिन्हें बालाघाट जिला प्रशासन रुकने और भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ उनके गन्तव्य तक पहुंचने की व्यवस्था भी कर रहा है, सिवनी जिले की पुलिस का कारनामा इंसानियत के नाम पर धब्बा लगाने का काम कर रही है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details