मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट की छात्रा तन्वी भोयर का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चयन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगी चर्चा - Balaghat

परीक्षा के नाम से कई छात्रों में डर का माहौल देखा जाता है, इस डर के कारण कई छात्र-छात्राएं अच्छे से परीक्षा नहीं दे पाते हैं और उनका परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहता है. इस तरह के डर को छात्रों के दिमाग से दूर करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक अभिनव कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

examination discussion program
बालाघाट की छात्रा का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चयन

By

Published : Jan 12, 2020, 2:26 AM IST

बालाघाट। परीक्षा के नाम से कई छात्रों में डर का माहौल देखा जाता है, इस डर के कारण कई छात्र-छात्राएं अच्छे से परीक्षा नहीं दे पाते हैं और उनका परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहता है. इस तरह के डर को छात्रों के दिमाग से दूर करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक अभिनव कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के लिए बालाघाट केंद्रीय विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली तन्वी भोयर का परीक्षा पर चर्चा नामक कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है.

बालाघाट की छात्रा का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चयन


गौरतलब है कि तन्वी बालाघाट से एकलौती छात्रा है जिसको 20 जनवरी को दिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फेस टू फेस चर्चा करने का सुनहरा मौका मिलेगा. वहीं इस उपलब्धि पर तन्वी एवं उसके माता पिता सहित केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक काफी खुश नजर आ रहे हैं.


परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का तीसरा चरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनव पहल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का तीसरा चरण है इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी जी दो बार बच्चों से फेस टू फेस चर्चा कर चुके हैं. इस कार्यक्रम में चयन के लिए दिसंबर माह में कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक के छात्रों का ऑनलाइन पंजीयन कराया जाता है. पंजीयन के पश्चात परीक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के पहलुओं पर ऑनलाइन प्रश्न अंकित किए जाते हैं एवं परीक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर अपने अपने विचार व्यक्त छात्रों द्वारा किया जाता है.


ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए तन्वी ने कहा कि मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फेस टू फेस चर्चा के लिए उसका चयन हुआ है इसका श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक को देती है वही उसका सपना है कि बड़े होकर वह आईएएस अधिकारी बने। वहीं तन्वी के इस उपलब्धि पर माता-पिता भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और कहा कि तनवी को आईएएस ऑफिसर बनाएगी.


वहीं स्कूल के शिक्षक प्राचार्य भी इस उपलब्धि पर तन्वी पर गर्व महसूस कर रहे हैं वहीं स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार जैन का कहना है कि तन्वी ने पूरे विद्यालय ही नहीं जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है शाला के दूसरे बच्चों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details