बालाघाट। ज्योतिष के अनुसार शुभ मुहूर्त में धान की बोनी से लाभ होता है. उत्पादन क्षमता बेहतर होती है, किसी प्रकार से फसलों को नुकसानी की आशंका कम होती है. शुभ मुहूर्त तिथि-वार देखकर कृषि संबंधी कार्यो की शुरूआत की जाए, तो अपेक्षित परिणाम मिलते हैं. ज्योतिषशास्त्र में कृषि संबंधी कार्यों के लिए उपयोगी मुहूर्तों का उल्लेख किया गया है. यदि इन मुहूर्तो को घ्यान में रखते हुए कृषि संबंधी कार्य सम्पन्न किए जाएं, तो लाभ की संभावना रहती है.
क्षेत्र के किसान शुभ मुहूर्त देखकर धान की बोनी शुरू कर दिए हैं. अक्षय तृतीया तिथि को फसल बोनी शुरू करने के लिए उत्तम मुहूर्त मान कर क्षेत्र के अधिकतर किसान, इस तिथि में बोनी की शुरूआत करते हैं. लेकिन ऐसे किसान जो समयाभाव और अन्य कारणों से खेत तैयार नहीं कर पाते हैं. वह किसान पुरोहित से मुहूर्त दिखाकर निर्धारित तिथि एवं समय में बोनी की शुरूआत करते हैं.