बालाघाट। रानी अवन्तिबाई स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता पर्व समारोह की तैयारियों का एसडीएम संदीप सिंह ने जायजा लिया. लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते आयोजन स्थल पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया. लिहाजा एसडीएम ने मैदान सुखाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
SDM ने ली स्वतंत्रता समारोह की तैयारियों का जायजा, गीले मैदान सुखाने के दिए निर्देश - बालाघाट न्यूज
बालाघाट के वारासिवनी में रानी अवन्तिबाई स्टेडियम में तैयारियों का एसडीएम जायजा लेने पहुंचे. जहां बारिश के चलते अव्यवस्थाओं को देखकर उसे ठीक कराने के निर्देश दिए.
बालाघाट में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से आयोजन स्थल पूरी तरह से कीचड़ व दलदल हो गया है.वहीं मैदान को आयोजन लायक बनाने के लिए एसडीएम ने रेत फैलाने और पांडाल को वाटरप्रूफ बनाने का आदेश दिया है. जिससे बारिश होने की स्थिति में स्कूली बच्चे और दर्शक भीग न जाएं.
एसडीएम का कहना है कि लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से मैदान कार्यक्रम कराने लायक नहीं रह गया है. लेकिन मैदान को कार्यक्रम कराने लायक कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैदान की स्थिति को देखते हुए यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार आयोजित किया जाना सम्भव नहीं लग रहा है. मैदान को कल सुबह तक पीटी मार्चपास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार कर लेने का एसडीएम ने आदेश दिया है जिससे वारासिवनी वासी आजादी का जश्न मना सकें.