मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट काल में नियमों की अनदेखी, बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश - balaghat corona news

बालाघाट में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पारसवाड़ा में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया.

Rules ignored in Corona crisis
बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Jul 26, 2020, 7:41 PM IST

बालाघाट। कोरोना के चलते लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पारसवाड़ा क्षेत्र के भी गंभीर हालात देखे जा रहे हैं. क्षेत्र में अब तक कोरोना के चार मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं समीपवर्ती बैहर और बिरसा तहसील में बढ़ रहे कोरोना पाजीटिव मरीजों का असर भी परसवाड़ा क्षेत्र में देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार को तहसील कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और उससे सावधानी बरतने को लेकर व्यापारियों को दिशा निर्देशों से अवगत कराया.

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परसवाड़ा तहसीलदार नितिन चौधरी ने कहा कि कोरोना सकंट को लेकर दिए गए शासन और प्रशासन के आदेशों और निर्देश का क्षेत्रवासी पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते क्षेत्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बैठक में उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो भी कोरोना की गाइडलाइन को नजरअंदाज करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.


लापरवाही की तो दुकान होगी सील

क्षेत्र में जितनी भी दुकानें संचालित हैं, उसके संचालक आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करें. दुकानों में कार्यरत समस्त उनके सहयोगी भी मास्क पहने. जो ग्राहक बिना मास्क पहने दुकान आता है , उसे भी मास्क पहनने को कहें. दुकान में एक समय में 10 से ज्यादा ग्राहक इकट्ठे ना होने दें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जाए. जब तक आवश्यक ना हो दुकान के सामने से ग्राहकों की बैठक व्यवस्था को हटा दें. दुकान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक की जानकारी नियमित रूप से एक रजिस्टर में दर्ज करें, जिसमें ग्राहक का नाम, मोबाईल नंबर और पता स्पष्ट रूप से दर्ज हो. होटलों में ग्राहकों को बैठाकर परोसने के बजाय पार्सल सुविधा प्रदान करें. पान ठेलों में खड़े रहकर गपशप करने वालों की संख्या में अंकुश लगाएं.

अभियान के तहत होगी जांच


उम्रदराज व्यक्ति दुकानों का संचालन न करें और न ही बच्चों को दुकान या भीड़ वाली जगहों में एकत्रित होने दें. इसके अलावा भी कड़ी हिदायत देते हुए तहसीलदार सहित एसडीओपी परसवाड़ा कहा कि जो भी व्यापारी शासकीय आदेशों और निर्देशों का पालन नहीं करेगा. उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानें सील कर दी जाएंगी, साथ ही उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से एक विशेष मुहिम चलाकर राहगीरों और यात्रियों की जांच की जाएगी और जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने बाहर घूमते दिखा उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. बेवजह वाहनों से घुमते पाए जाने पर वाहनों के कागजों की जांचकर समन शुल्क भी वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details