बालाघाट।खुरसोड़ी गांव के पास सड़ हादसा हो गया, जहां एक पिकअप ने पहले एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारी फिर सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई. ट्रक और पिकअप वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर के बीच मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गया. मोटरसाइकिल में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से इलाके में मातम छा गया है.
Road Accident in Balaghat: बाइक और पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर, सामने से आ रही ट्रक भी भिड़ा, चपेट में आए 3 लोगों की मौत - बालाघाट में बाइक और पिकअप की टक्कर
बालाघाट मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर खुरसोड़ी गांव के पास सड़क हादसा हो गया, जहां एक पिकअप ने पहले बाइक में टक्कर मारी फिर सामने से आ रही ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी. हादसे में तीन बाइक सवार की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे है.(Road Accident in Balaghat)
हादसे में तीन की मौत: बीती रात 26 मई को इस भीषण हादसे में सेवकराम नगपुरे 45 वर्ष ग्राम चिखला, संजय दासरे 38 वर्ष ग्राम गोपालपुर, सुरेश 30 वर्ष ग्राम लवेरी निवासी की मौत होने की पुष्टि की गई है. ये तीनों मोटरसाइकिल से गोंगलाई शादी में आये थे. वापस लौटते समय कन्नड़ गांव के पास मोटरसाइकिल और पिकअप की भिड़ंत हो गई. साथ ही एक ट्रक की भी भिड़ंत हो गई. इस घटना में कुछ पिकअप वाहन में सवार लोगों के घायल होने की भी खबर है. हादसे के बाद ग्रामीण थाने की पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.(Road Accident in Balaghat)