बालाघाट। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता में आदिवासी बाहुल्य तहसील परसवाड़ा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने की समीक्षा बैठक, कोरोना को लेकर हुई चर्चा - Donation
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता में आदिवासी बाहुल्य तहसील परसवाड़ा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
बैठक के दौरान पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से प्रतिदिन मजदूरी कर कमाने खाने वालों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए . इसके लिए मध्यप्रदेश शासन की योजना के अनुसार सभी को जरूरत के हिसाब से राशन सहित अन्य सामग्री 3 माह के लिए पहुंचाई जा रही है. ताकि किसी भी व्यक्ति को भूखा ना रहना पड़े. उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व ठंडी चीजें ना खाने और अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की.
वहीं बैठक में विधायक रामकिशोर कावरे ने भी प्रदेशवासियों को जागरूक रहकर प्रशासन का सहयोग कर जरूरतमंद लोगों को सामर्थ्य के अनुसार रोजमर्रा के जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुएं दान करने की बात कही. जिले के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीज एक भी नहीं है. दूसरे राज्यों से वापस आ रहे लोगों के कारण संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन बाहर से आ रहे लोगों को 14 दिन के लिए ओम आइसोलेट किया जा रहा है. जिससे किसी भी प्रकार से संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है.