बालाघाट।रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगा ले गया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना 5 नवंबर की बताई जा रही है.
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी और बुआ के खिलाफ मामला दर्ज - Minor raped in balaghat
बालाघाट के रामपायली थाना क्षेत्र में नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म का मामले सामने आया है. आरोपी दो बच्चों का बाप है. वारदात में आरोपी की बुआ ने भी साथ दिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
आरोपी दो बच्चों का बाप है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा है. 15 नवंबर को आरोपी ने नाबालिग को छोड़ा, तब पीड़िता अपने परिजनों के पास पहुंची. इस वारदात में आरोपी की बुआ ने भी उसका साथ दिया.
वारासिवनी थाना एसआई सोनाली ढोक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. उसकी बुआ को भी आरोपी बनाया गया है. दोनों आरोपी फरार हैं. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.