बालाघाट। जबलपुर-बालाघाट ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाने के लिए ठेकेदारों द्वारा लाई गई करोड़ों रुपए की रेल पटरियों के चोरी मामले में RPF ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गैस कटर से रेल की पटरियां काटकर चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड के गिरफ्त में आने के बाद RPF ने पटरियों की बड़ी खेप रायपुर से बरामद की है. RPF ने दो बड़ी इस्पात कंपनियों से करीब 525 टन लोहे की 400 पटरियां जब्त की हैं. इस केस में RPF ने मास्टरमाइंड सहित दो दर्जन से अधिक मजदूरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जबकि मुख्य सरगना विनोद मराठा, एक फैक्टरी मैनेजर समेत करीब 14 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
12 करोड़ की रेल पटरियां चुनारे वाले गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा,14 आरोपी गिरफ्तार - मास्टरमाइंड विनोद मराठा
बालाघाट-जबलपुर ब्रॉडगेज के निर्माण के लिए लाई गईं रेल पटरियों के चोरी मामले में RPF को बड़ी सफलता हाथ लगी है, RPF ने करीब 525 टन लोहे की 400 पटरियां जब्त की हैं और 14 आरोपी गिरफ्तार किए हैं.
बालाघाट-जबलपुर ब्रॉडगेज के निर्माण के लिए समनापुर-लामता के बीच बिछाने के लिए लाई गईं पटरियां 6-7 महीने पहले चोरी हो गई थीं. जब रेलवे को इसकी भनक लगी, तो जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की RPF टीम ने तहकीकात शुरू की, तो एक-एक कर परतें खुलने लगीं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से मास्टरमाइंड विनोद मराठा की गिरफ्तारी के बाद कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.
दो इस्पात कंपनी जिनमे पहली है रायपुर की हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड औक दूसरी कंपनी इंडियन इस्पात से करीब 525 टन और 400 पटरियां जब्त की हैं. इनका बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ है. अन्य 4 कंपनियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं एक फैक्ट्री में मैनेजर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.