बालाघाट। जबलपुर- बालाघाट- गोंदिया- ब्रॉडगेज रेलवे लाइन परियोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नैनपुर से लामता तक निर्माणाधीन ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रॉली से निरीक्षण किया. इस दौरान रेल पथ पर बने पुल- पुलियों, समपार, फाटक और स्टेशनों का जायजा लिया.
बालाघाट: नैनपुर- लामता निर्माणाधीन ब्रॉडगेज लाइन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण - Lamta broad gage
बालाघाट में नैनपुर से लामता तक निर्माणाधीन ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि, नए साल में इस रूट पर ट्रेनों की शुरुआत कर दी जाएगी.
ब्रॉडगेज निर्माण का रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बताया जा रहा है कि, नए साल में नैनपुर से लामता के बीच ट्रेन शुरू की जा सकती है. वहीं लामता से चरेगांव के बीच ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाना है. जिसके चलते जबलपुर से बालाघाट ब्रॉडगेज का काम नवम्बर- 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी एके राय, सीईओ सुखवीर सिंह, मण्डल प्रबंधक शोभना बन्दोपाध्याय मौजूद रही.
Last Updated : Dec 15, 2019, 10:50 AM IST