मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम गृह को हटाने का जमकर विरोध, जिम्मेदार अधिकारियों पर लोगों ने लगाया ये आरोप - बालाघाट पोस्टमार्टम गृह विरोध

बालाघाट जिले के वारासिवनी में अयोध्या बस्ती के रहवासियों ने पोस्टमार्टम गृह को हटाने का जमकर विरोध किया. जर्जर हो चुके पोस्टमार्टम गृह पर चल रहे मरम्मत कार्य को रोकने की मांग करते हुए उसे दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की है.

balaghat
बालाघाट

By

Published : Sep 25, 2020, 9:14 PM IST

बालाघाट।मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में अयोध्या बस्ती के रहवासियों ने पोस्टमार्टम गृह को हटाने का जमकर विरोध किया. जर्जर हो चुके पोस्टमार्टम गृह पर चल रहे मरम्मत कार्य को रोकने की मांग करते हुए उसे दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की हैं.

इन रहवासियों का कहना है कि पोस्टमार्टम गृह को यहां से हटाने एवं दूसरी जगह शिप्ट करने को लेकर कई बार नगर पालिका एवं अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था. इसके बाद भी अधिकारियों ने मांगों को अनसुना कर दिया.

बता दें कि अयोध्या बस्ती के पास स्थित पोस्टमार्टम गृह जर्जर होने से शवों का पीएम भवन के बाहर ही किया जाता है. वहीं इसी पीएम हाउस से चंद कदमों की दूरी पर सरकारी जमीन पर नेताओं और अधिकारियों की वजह से बसी अयोध्या कॉलोनी है.

इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर पीएम के लिए आने वाली लावारिस लाशों को कर्मचारियों द्वारा ठीक तरह से दफनाया नहीं जाता है, जिससे आवारा कुत्ते कब्रों से लाशों को खींचकर बाहर निकाल लेते हैं, और उनके अंगों को मोहल्ले के अंदर तक ले आते हैं.

जिसके चलते रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम के बाद कर्मचारियों द्वारा उपयोग में लाए गए सामानों को बाहर फेंक दिया जाता है. जिससे बिमारियां फैलने का डर भी बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details