बुरहानपुर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, बीते दिनों ईटीवी भारत पर अनाउंसमेंट रूम के अभाव में गाड़िया ढूंढने में यात्रियों को होने वाली परेशानियों को लेकर खबर दिखाई गई थी, जिसके बाद नगर निगम के अफसरों ने पुष्पक बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट रूम शुरू किया है, जिसके जरिए अब यात्रियों को बसों के रूट और समय सारणी का पता चल जाता है. जिससे यात्रियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता.
बुरहानपुरः ईटीवी भारत की खबर का असर, शुरू हुआ अनाउंसमेंट रूम - Burhanpur
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, बुरहानपुर जिले में पुष्पक बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट रूम शुरू किया है, जिससे अब यात्रियों को बस के रूट और समय सारणी का पता चल जाता है.
बता दें कि कलेक्टर राजेश कुमार कौल, निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर, उपायुक्त कमलेश पाटीदार, उपायुक्त सतीश सिटोले सहित अन्य अफसरों ने पुष्पक बस स्टैंड पहुंचकर रिबन काटकर अनाउंसमेंट रूम का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर ने यात्रियों को रूट और समय सारणी बताई. कार्यक्रम में कलेक्टर, आरटीओ, यातायात सूबेदार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने बताया कि मुख्यमंत्री के वचन पत्र में बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट रूम बनाने का वचन दिया गया था, जिसके चलते ये बनाया गया है. बसों के निर्धारित स्थल तय कर बसों पर नंबरिंग की जाएंगी. इसके अलावा अनाउंसमेंट रूम की लगातार निगरानी भी की जाएगी.