बालाघाट।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में बनाई गई वैक्सीन के टीकाकरण का प्रथम चरण 16 जनवरी 2021 से जिले में भी प्रारंभ किया जा रहा है. जिले में कोविड वैक्सीन के लगाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं, और 16 जनवरी को जिला चिकित्सा बालाघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लांजी में इसका टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा.
कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के लिए जिले में की गई तैयारियों की कलेक्टर दीपक आर्य ने 15 जनवरी को पत्रकारों को जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर फेंक नोबल ए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
जबलपुर संभाग से बालाघाट जिले को मिले इतने डोज
कलेक्टर आर्य ने पत्रकारों को बताया कि 14 जनवरी को जबलपुर संभाग से बालाघाट जिले को कोविड वैक्सीन के 9660 डोज प्राप्त हो गये हैं. इन्हें जिला वैक्सीन स्टोर में सुरक्षित रखा गया है. कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिले में 7898 लोगों का पंजीयन हो चुका है, इसमें से 7027 शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी और 871 प्रायवेट स्वास्थ्य कर्मचारी है. कोविड वैक्सीन टीकाकरण तीन चरणों में किया जाना है. प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय बालाघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में टीकाकरण किया जायेगा. प्रथम चरण में डॉ. सीएस पारधी, डॉ. रागिनी पारधी, डॉ. रोहित गुप्ता एवं डॉ. मती गुप्ता ने स्वैच्छा से कोविड वैक्सीन लगाने की सहमति प्रदान की है.
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित
कलेक्टर आर्य ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और विभिन्न चरणों के परीक्षण के बाद ही टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराया गया है. अत: टीका लगाने से किसी को भी डरने की कोई जरूरत नहीं है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को, द्वितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर और तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों व 50 वर्ष से कम आयु के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोविड वैक्सीन टीका लगाना है. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली माताओं एवं जिन्हें किसी तरह की एलर्जी हो, उन्हें प्रथम चरण में यह टीका नहीं लगाया जाएगा.
अपर कलेक्टर ने दी विस्तार से जानकारी-
- अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने इस दौरान पत्रकारों को बताया कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर बालाघाट से वैक्सीन के 440 डोज लांजी पहुंचा दिये गये हैं. कोविड वैक्सीन को फ्रीजर में निर्धारित तापमान पर पूरी सुरक्षा में रखा गया है.
- पहले चरण में जिला चिकित्सालय बालाघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में 400-400 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
- इनमें आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम शामिल हैं.
- प्रथम सप्ताह में शनिवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीका लगाया जायेगा और एक दिन में 100 लोगों को ही टीका लगाया जायेगा.
- टीके के एक वायल में 10 डोज रखे गये हैं. अत: टीकाकरण केन्द्र में टीका लगावाने आये 10 लोगों के मौजूद रहने पर ही टीके का वायल खोला जाएगा.
- टीका लगवाने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे के लिए टीकाकरण केन्द्र पर ही रूकना होगा.
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने इस दौरान बताया कि कोविड वैक्सीन का टीका दाहिनी बांह में लगाया जाएगा. एक टीके में 0.5 मिली दवा का डोज दिया जायेगा.