बालाघाट। एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे बच्चों को तत्काल वहां से लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को लाने में केंद्र सरकार ने देरी की. 15 फरवरी में ही युद्ध होने की बातें सामने आ चुकी थीं. तब ही बच्चों को यहां लाया होता, तो इस तरह की स्थिति न होती. (Praveen Bhai Togadia in Balaghat)
विदेशों में पढ़ने क्यों जा रहे छात्र ?
मीडिया से चर्चा करते हुए तोगड़िया ने कहा कि सरकार को यह समझने की जरूरत है कि यहां के बच्चे बाहर मेडीकल की पढ़ाई करने क्यों जा रहे हैं ? यहां पर 1 करोड़ से ज्यादा की राशि एमबीबीएस करने में लग रही है, जबकि वहां पर 25 लाख रुपये में सब कुछ हो जा रहा हैं. सरकार को मेडीकल कॉलेज खोलने व पढ़ाई में आने वाले खर्चे को कम करना चाहिए. (student stuck in ukraine)