मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दत्तात्रेय मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा और श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत, निकाली गई विशाल कलश यात्रा - Pran-Pratishtha Pujan started in Sri Dattatreya Temple

बालाघाट के वारासिवनी में बने नये श्री दत्तात्रेय मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है. इस दौरान भक्तों ने शोभा यात्रा निकालकर मंदिर में पूजा कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कथा का समापन 11 दिसम्बर को होगा.

Pran Pratishtha Poojan started in the temple
दत्तात्रेय मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा शुरु

By

Published : Dec 6, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 2:26 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में नवनिर्मित मंदिर में श्री दत्तात्रेय भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ. इस अवसर पर स्थानीय बड़ा श्रीराम मंदिर परिसर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई. श्रद्धालुओं ने श्री मद्भागवत को अपने सिर पर रखकर शोभायात्रा निकाली.

दत्तात्रेय मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा शुरु

ये शोभायात्रा बड़ा श्रीराम मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए रामपायली मार्ग पर बने नये दत्तात्रेय मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया. यात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद कलश पूजन, पंचांग पूजन और मूर्ति का जलाधिवास कार्यक्रम यज्ञाचार्य एवं कथा व्यास पंडित रामकृपाल गर्ग ने किया.

पूजन के बाद श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. कथा का विसर्जन 11 दिसम्बर को होगा जिसके बाद भक्तों को महाप्रसाद बांटा जाएगा.

Last Updated : Dec 6, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details